SFS 2nd Conference

SFS 2nd Conference

Saturday, April 25, 2015

झूठे केस और फीस-बढ़ौतरी के विरुद्ध रैली में शामिल हों

दोस्तों जैसे की हम जानते है की पिछले साल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संघर्ष कर रहे विधार्थियों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया और 9 विधार्थियों के ऊपर झूठे CASE डाले गए | स समय विद्यार्थियों के तीखे संघर्ष को देखते हुए VC ने माफ़ी मांगी और AUTHORITY ने वादा किया था कि CASE वापस ले लिए जायेंगे | पर वो CASE अभी भी चल रहे है, जिसके चलते उन विद्यार्थियों को अभी HARASS होना पड़ रहा है | 22 तारीख को करे गए PROTEST के जवाब में AUTHORITY ने यह लिखकर विशवास दिलाया है कि V.C. झूठे CASE रद्द करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस को चिठ्ठी लिखेगा | परन्तु चंडीगढ़ प्रशासन पर दबाव डालने के और भी कदम उठाने जरुरी है जिसके तहत RALLY निकलने के साथ-साथ, विधार्थियों के हस्ताक्षर के साथ UT ADMINISTRATOR को झूठे CASE की वापसी के लिए मांगपत्र दिया ज़ा रहा है |